स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. राष्ट्रव्यापी विचार-विमर्श के बाद पर्यावरण और वन राजय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम रमेश ने आज बीटी बैंगन के उत्पादन और इस्तेमाल पर अपने निर्णय की घोषणा की। इस बारे में उन्होंने अपनी विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक भी किया जो वैज्ञानिकों, नागरिक समाज, शिक्षाविदों जैसे हितधारकों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा अन्य संबध्द लोगों से प्राप्त टिप्पणियों पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्र के लोगों द्वारा बीटी बैंगन के विरोध को ध्यान में रखते हुए वह इसके उत्पादन पर इस संबध में स्वतंत्र वैज्ञानिक अध्ययन होने तक रोक लगा रहे हैं। इस प्रकार की रोक का अर्थ कुछ समय के लिए इसे अस्वीकार करना है और किसी भी रूप में इसका अर्थ सशर्त स्वीकार्यता नहीं