सरफ़राज़ ख़ान
हिसार (हरियाणा). विस्तार शिक्षा निदेशक ने किसानों से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आरम्भ की गई नि:शुल्क फोन सुविधा का लाभ उठाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में किसान सेवा केन्द्र के अतिरिक्त क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, बावल तथा क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, उचानी (करनाल) में शुरू की गई है जहां किसान घर बैठे दूरभाष द्वारा हकृवि के वैज्ञानिकों से बात करके कृषि व पशुपालन बारे परामर्श ले सकते हैं तथा इससे संबंधित अपनी प्रत्येक समस्या का निवारण पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हकृवि की टाल-फ्री हैल्प लाईन पर टेलीफोन द्वारा बात करने पर किसानों को टेलीफोन काल का शुल्क नहीं आएगा।
उन्होंने बताया कि किसान सेवा केन्द्र, हिसार तथा क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, बावल में किसानों हेतु सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुध्दवार एवं शुक्रवार) 10 से 12 बजे तक यह नि:शुल्क फोन सुविधा क्रमश: टेलीफोन नं. 18001803001 तथा 18001804002 पर जबकि क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र उचानी (करनाल) में केवल मंगलवार व बृहस्पतिवार को 10 से 11 बजे तक यह सुविधा फोन नं. 18001803111 पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसी स्थान से यह फोन सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर किसान 01662-232768 पर सशुल्क फोन करके जानकारी भी ले सकते हैं।