स्टार न्यूज़ एजेंसी
थौबल (मणिपुर). केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री सलमान खुर्शीद ने जिले के लिलोंग में आज एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की आधारशिला रखी। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे। थौबल जिला मणिपुर राज्य के छह अल्पसंख्यक बहुल जिलों में से एक है, जहां केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम चला रहा है। मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले इन सभी छ: जिले में जिला योजनाएं मंजूर की गई हैं। इसके अधीन मंत्रालय की ओर से 114.14 करोड़ रुपये से भी अधिक लागत की परियोजनाएं मंजूर की गई है, बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के अधीन 4.64 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि अभी उपलब्ध है।
बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के अधीन लिलोंग आईटीआई के लिए 7.91 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। परियोजना के अधीन इस आईटीआई के लिए मंजूर की गई धनराशि का आधा हिस्सा मणिपुर सरकार को पहली किस्त के रूप में जारी किया गया है।