स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और उप-राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने देशवासियों को उगाडी, गुडी पडवा, चैत्र शुल्कादि, चैती चांद, नवरेह तथा साजिबू चिराओबा की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं हैं। ये त्योहार कल मनाए जाएंगे।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल अपने संदेश में कहा '' उगाडी, गुडी पडवा, चैत्र शुल्कादि, चैती चांद, नवरेह तथा साजिबू चिराओबा के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देती हूं। ये त्योहार सभी लोगों के जीवन में शांति, खुशियां तथा समृध्दि लाएं और समाज में एकता एवं सौहार्द्र को बढ़ावा दें।''
उप-राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने कहा कि ये त्योहार देश के विभिन्न भागों में अनूठे ढंगों से मनाए जाते हैं। ये त्योहार नये वर्ष का आरंभ होते हैं। इन अवसरों के साथ जो रस्में तथा उत्सव जुड़े होते हैं वो हमारी समृध्द तथा विविध संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं और सामाजिक एकता एवं सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा की '' उगाडी, गुडी पडवा, चैत्र शुक्लादि तथा चैती चांद के पावन अवसर पर मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं। देश के विभिन्न भागों में अनूठे ढंग से मनाए जाने वाले ये त्योहार नववर्ष की शुरुआत हैं। अन अवसरों के साथ जुड़ी रस्में तथा उत्सव हमारी समृध्द तथा विविध संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं और सामाजिक एकता एवं सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। सभी देशवासियों के जीवन में नया वर्ष खुशियां, शांति तथा समृध्दि लाएं।''